बोकारो, अगस्त 26 -- सिद्धार्थ नारायण पोद्दार। बेरमो। खासकर बेरमो के गांवों में नागों की देवी मां मनसा पूजा की धूम मची है। नावाडीह, गोमिया, चंद्रपुरा व पेटरवार में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पूजा की जा रही है। फुसरो शहर में भी पूजा होती है। कहीं मां की तस्वीर की तो कहीं मां की प्रतिमा बनाकर परंपरागत तरीके से पूजा की जा रही है। वहीं पारण के दिन बकरा, बत्तख व मुर्गा बलि का भोजन-प्रसाद को ग्रहण करने अतिथियों व रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जा रहा है। 17 अगस्त से शुरू पूजा पूरे भादो माह तक : 17 अगस्त, बांग्ला पंचाग तदनुसार भाद्रपद मास के प्रथम दिन से पूजा शुरू है। प्रति वर्ष इसी दिन से सिंह संक्रांति से शुरू होकर पूरे माह मां की पूजा की जाती है। पहला दिन संजत किया जाता है। जबकि दूसरे दिन पूजा व तीसरे दिन पारण। इसके बाद नाचते-गाते प्रतिमा का ...