गंगापार, सितम्बर 24 -- आदर्श रामलीला कमेटी भोपतपुर मीरापुर का संयुक्त रामलीला मंचन के लिए कमेटी द्वारा भव्य कर्ण घोड़ा शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा को राम दरबार झांकी के साथ रामलीला मैदान से प्रारंभ कर पूरे गांव गली मोहल्ला का भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में कर्ण घोड़ा एवं राम दरबार की ग्रामीणों ने जगह-जगह रोक कर पुष्पांजलि करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर आधुनिक वाद्य यंत्रों के भक्ति गीत संगीत पर युवा, वृद्ध, बालक एवं कमेटी के कार्यकर्ता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का उद्घोष करते रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक अनिल सोनी, चेयरमैन चंद्रभान सिंह, अध्यक्ष भोलानाथ सोनी, प्रबंधक अधिवक्ता राजेंद्र सिंह, निर्देशक व संचालक लाल जी प्रजापति एवं कृष्णराज सिंह, रामकुमार सोनी पुट्टी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शिव कुमार सोनी, इंजीनियर प्रदीप श...