हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान में गहराते तनाव के बीच पूरे बिहार में जल्द ही नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की जाएगी। जिलों से लेकर अनुमंडल और गांवों के स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाएगा। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में ब्लैक आउट किया जाएगा। साथ ही पूर्व में हुई मॉक ड्रिल के दौरान की गई गलतियों को प्रशासन द्वारा सुधारा जाएगा। मॉक ड्रिल में आपात स्थिति निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर को भी लगाया जाएगा। बता दें कि बीते बुधवार को पटना, पूर्णिया, बेगूसराय समेत 7 शहरों में मॉक ड्रिल की गई थी। विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने विभागीय सभागार में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इसमें नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, ए...