पटना, जुलाई 1 -- Bihar Weather Monsoon: बिहार में मॉनसून अपने पूरे वेग में नहीं नजर आ रहा है। हालांकि, फिर भी छिटपुट जगहों पर तेज बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार 2 जुलाई को पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा। मौसम विभाग ने पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है। कैमूर और रोहतास जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की आशंका है। राजधानी पटना में भी बादल छाए रहने के साथ रिमझिम बरसात हो सकती है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया। इसके अनुसार मॉनसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड होकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इसके अलावा पश्चि...