हाजीपुर, सितम्बर 14 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को परिवार समझते हैं। कुछ लोग अपने परिवार को ही परिवार समझते हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में सड़क, पुल, पुलिया और अस्पताल का निर्माण कराया है। ऐसे में पूरे देश की नजर बिहार पर ही टिकी है कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। उक्त बातें सूचना प्रसारण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहीं। वे वैशाली जिले के देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद स्थित एसपीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को राजापाकड़ विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया, विभिन्न पेंशनरों को 1100 रुपए पेंशन की राशि बढ़ाई, शिक्षक, सेविका, सहायिका की राशि बढ़ाई गई। जीविका दीदियों के लिए लाभकारी योजनाएं चलाकर आर्थिक रूप से म...