लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मिशन शक्ति के 5वें चरण में नारी सुरक्षा व सम्मान का एहसास दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में 18 हजार महिला अफसरों व कर्मचारियों के नेतृत्व में बाइक रैलियां निकाली गईं। इस रैली के निकलने पर राहगीरों ने भी खूब समर्थन दिया। कई जगह नागरिकों ने इन रैलियों पर फूल भी बरसाए। 'सुरक्षा और सम्मान, नारी का अधिकार जैसे नारों भी गूंजते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मिशन शक्ति के पांचवे चरण की शुरुआत लोकभवन से की थी। इस मौके पर प्रदेश के सभी 1663 थानों में मिशन शक्ति केन्द्रों की भी शुरुआत की। इसके बाद ही डीजीपी राजीव कृष्णा के निर्देशन में सभी जिलों में नारी सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश देते हुए बाइक रैली निकाली गई। डीजीपी के मुताबिक इस बाइक रैली से संदेश दिया गया कि अब नारी सुरक्षा केवल सरकार की जिम...