मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने रविवार को यहां कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर तत्कालीन स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो फैसला लिया वह परिस्थितियों के हिसाब से लिया गया फैसला था। अब इस मामले में उनकी गलती थी या नहीं थी यह उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से देखा जाना चाहिए। वे प्रधानमंत्री थीं। फैसले लेने पड़ते हैं। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार रही हो या मुलायम सरकार, हर बार सपा सरकार में पीडीए की बात हुई है। सपा सरकारों में पीडीए के हितों के हिसाब से ही काम किए गए। देश और प्रदेश में महिलाओं की स्थिति लगातार खराब हो रही है। भाजपा सरकारों द्वारा दिखावा किया जा रहा है कि वह महिलाओं के लिए काम कर रही हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सांसद ने कहा कि मैनपुरी में कश्यप स...