हाथरस, जुलाई 10 -- सासनी । गांव नगला मिंया में एक चिनाई मिस्त्री ने एक महिला से एडवांस में पूरे पैसे ले लिए और वह काम करने भी नहीं आया और जब शिकायत की तो वह गालियां देकर महिला को धमकाने लगा, इसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में पुलिस से की है। कोतवाली में तहरीर देते हुए पीडिता सुनीता पत्नी राजेश कुमार लवानियां निवासी मुहल्ला बारहसैनी की निवासी है। पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि उसके घर पर चिनाई का कार्य नगला मिंया निवासी कर रहा था। दिनांक चार जुलाई की सुबह करीब साढे दस बजे मेरे घर मिस्त्री आया तथा घर से साढ़े आठ लोहे के गाटर, बल्ली, परात, लकडी के लख्ते तथा पैसा लेकर चला गया। तब पीड़िता ने उससे काम करने के लिए कहा एवं उसने कहा तो कहने लगा कि मेरे पैसे मुझे मिल गये अब मैं काम नहीं करूंगा, और पीड़िता को गालियां देते हुए धमकी दी कि अगर उसकी शिकायत ...