प्रयागराज, सितम्बर 18 -- शाहगंज थाने में पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज होने से क्षुब्ध युवक ने बुधवार की देर रात अपने ननिहाल कौशाम्बी के तिलगोड़ी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, आकिब की मौत से आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार की शाम शाहगंज थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन दूसरे पक्ष के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी तरह समझाया। शाहगंज के कोल्हान टोला में सोमवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना हुई थी। सपा नेता मोहम्मद सैफ ने आकिब, उसके पिता अकील समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बैगनटोला के आकिब के पिता अकील अहमद की तहरीर पर भी मोहम्मद सैफ समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने ...