देहरादून, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सभी राजकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र गीत 'वन्दे मातरम्' स्मरणोत्सव मनाया जायेगा। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को कोलकाता से राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पखवाड़ेभर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें रैली, मार्च पास्ट, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगियाएं, गोष्ठियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...