चाईबासा, जनवरी 12 -- चाईबासा,संवाददाता। ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी चाईबासा की वार्षिक आम सभा सह पारिवारिक मिलन समारोह ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी, चाईबासा की वार्षिक आम सभा सह पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम, पड़ियारपी गुइरा (लुपुंगुटु) चाईबासा में हुआ। इस वार्षिक आम सभा में देश के विभिन्न राज्यों में पदस्थापित हो बैंकर्स के 150 से भी ज्यादा परिवार के 824 लोग सम्मिलित हुए। सोसाइटी हर वर्ष देश विदेश में पदस्थापित हो बैंकर्स के परिवारों के लिए भौतिक रूप से एक दूसरे के पारिवारिक रिश्ते को जोड़ने व पारिवारिक परिचय बढ़ाने के साथ अपने समाज के विकास पर विचार विमर्श के लिए मंच तैयार करती है। वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लागुरी, तथा कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ बोदरा ने वार्षिक आम सभा सह पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम ...