चंदौली, दिसम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने 'नारी शक्ति' की प्रखर आवाज सदन में उठाते हुए पूरे देश में 'नारी अदालत' कार्यक्रम लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में महिला शक्ति अभूतपूर्व रूप से सशक्त हुई हैं। आज महिलाएं कृषि, विज्ञान, स्टार्टअप, खेल, शिक्षा, पुलिस, सेना, प्रशासन और राजनीति आदि हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला, स्व रोजगार एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप, लखपति दीदी, जनधन-योजना आदि ऐतिहासिक पहल के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक दृढ़ता प्रदान की है। मिशन शक्ति के तहत चलाया जा रहा 'नारी अदालत' कार्यक्रम महिलाओं को गांव और पंचायत स्तर पर सरल, त्वरित और सुलभ न्याय दि...