बलिया, जनवरी 24 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद प्रदेश की तस्वीर बदली है। विकास की रफ्तार तेज हुई है। कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आज प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, बेहतर सड़कें, एक्सप्रेस-वे का जाल, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के साथ ही 16 कार्यरत एयरपोर्ट हैं। प्रभारी मंत्री शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशन वितरण और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है। चावल, गेहूं, मक्का और आलू के उत्पादन में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश हर क्षेत...