लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा संपूर्ण देश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर, की प्रक्रिया को यथाशीघ्र लागू करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे मतदाता सूचियों में दर्ज अवांछित लोग विशेष कर बांग्लादेश, म्यांमार आदि के नागरिक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे भारतीय मतदाता बन बैठे हैं, वे बेनकाब होंगे। विशेष कर सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में जहां उन्हें राजनीतिक संरक्षण के साथ वोट बैंक के रूप में उपयोग किया जा रहा है ,उस पर कड़ाई से रोक लग पाएगी। भाजपा नेता ने कहा है कि यह सर्व विदित हो चुका है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए किस तरह देश के विभिन्न हिस्सों में जा बसे ह...