नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय बाजार में किन मोटरसाइकिल का बोलबाला है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, पिछले महीने यानी जून में देश के अंदर जिन 10 मोटरसाइकिल को सबसे ज्यादा खरीदा गया है उसमें हीरो का एक तरफा दबदबा रहा। कंपनी की स्प्लेंडर हर बार की तरह एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इसे 3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा। दूसरी तरफ, नंबर-2 पोजीशन पर होंडा शाइन की 1.43 लाख यूनिट बिकीं। वहीं, हीरो HF डीलक्स की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। इन तीनों के अलावा कोई दूसरा मॉडल 1 लाख यूनिट की सेल्स आंकड़े को पार नहीं कर पाया। चलिए सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। हीरो स्प्लेंडर की जून 2025 में 3,31,057 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 3,05,586 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 25,471 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे 8.34% की ईयरली ग्रोथ मिल...