लखनऊ, अक्टूबर 1 -- प्रदेश सरकार की सख्ती से कानून व्यवस्था लगातार मजबूत होती गई वर्ष 2017 के बाद यूपी में लगातार शांति बनी हुई जहां उपद्रव हुए वहां सख्ती से पुलिस ने काबू पाया कई अपराधों की श्रेणियों में काफी कमी आई एनसीआरबी-2023 की रिपोर्ट में दिखी यूपी की सुधरती कानून व्यवस्था लखनऊ, विशेष संवाददाता नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरा(एनसीआरबी) की वर्ष 2023 की रिपोर्ट से साफ हुआ कि यूपी की कानून-व्यवस्था लगातार सुधर रही है। पूरे देश के मुकाबले यूपी में अपराध एक चौथाई कम हैं। सबसे बड़े इस प्रदेश में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से 25 प्रतिशत कम रही। वर्ष 2023 में यूपी के अंदर एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ। सांप्रदायिक दंगों पर जीरो टॉलरेंस से कानून व्यवस्था मजबूत हुई एनसीआरबी की वर्ष 2012-2017 के बीच पांच वर्षों की रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार...