महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से पूरे दिसम्बर माह टीका उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों और गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों को 12 प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि टीका उत्सव की सभी गतिविधियां यूविन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएंगी। पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण अधुनान्त किया जाए, अपंजीकृत को भी पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान नियोजित किये जाने वाले प्रत्येक सत्र के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए एवं जागरूकता के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी...