बिजनौर, नवम्बर 29 -- स्वास्थ्य विभाग पूरे दिसंबर टीका उत्सव मनाकर टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाएंगे। पहली दिसम्बर से सभी बच्चों और गर्भवती माताओं को टीकाकरण से आच्छादित करने की कवायद होगी। टीका उत्सव से पूर्व सभी आशाएं व एएनएम अपने क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष तक के छूटे हुए सभी बच्चों को सूचीबद्ध करेंगी। इसके बाद नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से ही छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. केपी सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टीका उत्सव का आयोजन नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से ही किया जाना है। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त सत्र नियोजित नहीं किया जाएगा। सभी सूचीबद्ध किए गए बच्चों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर माइक्रोप्लान के अनुसार नियोजित किए गए सत्रों पर ही किया जाएगा। पेन्टा-1 और एमआर खुराक से छूटे हुए बच्चों...