बस्ती, नवम्बर 26 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या में राममंदिर निर्माण पूरा होने पर धर्मध्वजारोहण का असर हाईवे पर पड़ा। अयोध्या में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग थी। पास वाले वाहनों को ही आने जाने दिया। मंगलवार को पूरे दिन पुलिस चौकस रही। हालांकि शाम को हल्के वाहन बाइक और कार को छूट दी गई। विकास क्षेत्र विक्रमजोत में सरयू नदी सहित उसकी तीनों धाराओ, लोलपुर विक्रमजोत तटबंध, विक्रमजोत धुसवा तटबंध और घघौवा से लेकर विक्रमजोत तक हाईवे पर महत्वपूर्ण स्थानों पर पूरे दिन पुलिस तैनात रही। घघौवा पुलिस चौकी के इंचार्ज पवन त्यागी ने बताया कि एक गाड़ी पीएसी सहित लाइन और थाने से एक दर्जन पुलिस बल की तैनाती चौकी पर सोमवार से मंगलवार की शाम तक रही। इसके अलावा ड्रोन, सर्विलांस सिस्टम लगे वाहन, सरयू पुल से गोण्डा बस्ती हाईवे पर गश्त करत...