हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। मानसून की धीमी गति के कारण बुधवार को भी गर्मी और उमस का प्रकोप जारी रहा। दिनभर लोग भीषण गर्मी से जूझते रहे और राहत पाने के लिए तरह-तरह के जतन करते दिखे, लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। दोपहर होते-होते सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी चुभन भरी गर्मी से परेशान रहे। महिलाएं और छात्राएं धूप से बचने के लिए दुपट्टे और छाते का सहारा लेती दिखीं, वहीं युवा गमछा और टोपी लगाए नजर आए, पर राहत नदारद थी। लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। शाम को भी उमस का असर बरकरार रहा। लोग अब इंद्र भगवान से झमाझम बारिश की दुआ कर रहे हैं, क्योंकि बादल तो दिख रहे हैं, पर बरस नहीं रहे...