देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में रविवार को छठ पूजा की खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ के चलते दिन भर जाम की समस्या बनी रही। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम में फंसे एंबुलेंस में मरीज हाफते हुए नजर आए। ऐसे तो सोमवार से लेकर शनिवार तक शहर में हर दिन जाम की समस्या रहती है, लेकिन रविवार को छठ पूजा के एक दिन पहले खरीदारों की भीड़ उमड़ने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। शहर के कोतवाली रोड, मालवीय रोड, अंसारी रोड, मोतीलाल रोड, रेलवे स्टेशन रोड, रामलीला मैदान रोड, हनुमान मंदिर, राघव नगर में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। सुबह 10 बजे से उत्पन्न हुई जाम की समस्या देर शाम तक बनी रही। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही क...