अंबेडकर नगर, नवम्बर 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शहर में फिर से पूरे दिन जाम लगा रहा। शादी का मौसम होने के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन शहर में लग गई, जिससे आवागमन में लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस मस्तैद नजर आई लेकिन जाम कम ना हुआ। अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस समय रूट डायवर्जन कर दिया गया है। इसलिए अन्य जनपदों के वहां भी जनपद से होकर निकल रहे हैं। यही वजह है कि शहर और बाईपास में वाहनों की संख्या बढ़ गई है। वैसे तो शहर में अक्सर जाम लगता रहता है, लेकिन रूट डायवर्जन किए जाने के कारण यह और भी विकराल रूप धारण कर लिया। अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते सभी वाहन शहर और बाईपास से होकर निकल रहे हैं। पूर्वांचल के लगभग सभी जनपदों के वहां इधर से ही जा रहे हैं ज...