सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में मतगणना के दिन सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में जहां बाजार सुबह-सुबह ही सक्रिय हो जाते हैं। वहीं शुक्रवार को पूरा शहर शांत दिखाई दिया। मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहने के साथ शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, मॉल रोड और बबुनिया मोड़ तक अधिकांश दुकानें बंद रहीं। लोग घरों में टीवी और मोबाइल पर रुझान देखते रहे। वहीं शहर की सड़कों पर केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन और पुलिस की गाड़ियां ही दौड़ती दिखीं। सुबह से दोपहर तक शहर का माहौल पूरी तरह चुनावी नतीजों पर टिका रहा। चाय की दुकानें, होटल, कपड़ों की दुकानें, सब्जी मंडी और कई मेडिकल स्टोर तक देर तक बंद रहे। सड़कें वीरान थीं और लोग समूह में कहीं भी जमा नहीं दिखे। यह स्थिति तब तक बनी रही जब तक तीन बजे...