हाथरस, दिसम्बर 18 -- हाथरस। लगातार दूसरे दिन मौसम साफ रहने और पूरे दिन चटकदार धूप खिलने से लोगों को प्रचंड सर्दी और कोहरे के सितम से काफी राहत मिली। सुबह से शाम तक मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार दूसरे दिन बुधवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। दूर-दूर तक कहीं आसमान में कोहरे की चादर और धुंध दिखाई नहीं दी। कोहरा नहीं होने की वजह से लोगों ने एक बड़ी राहत ली। लेकिन तापमान में गिरावट रहने से मौसम में काफी ज्यादा ठंडक रही। ठंड की वजह से लोग परेशान दिखे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सूर्य देव के भी दर्शन होते गए और धूप भी खिलती गई। दोपहर में धूप के तेवर काफी ज्यादा उग्र और तल्ख रहे। और दिनों की अपेक्षा सर्द हवाएं भी थमी नजर आईं। इससे धूप ने लोगों को ठंड के सितम ...