मिर्जापुर, फरवरी 16 -- मिर्जापुर। नगर के सखौरा उपकेंद्र से जुड़े विभिन्न फीडरों के जर्जर तारों को बदले जाने के कारण रविवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बिजली गुल रही। इससे नगर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर शाम के वक्त पीने के पानी को लेकर लोग काफी परेशान रहे। वहीं शाम को छह बजे के बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई। तब नगर पालिका प्रशासन ट्यूबवेल का संचालन कर पानी की आपूर्ति शुरु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...