लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- रविवार को पूरा दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह के समय तेज हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली। इसके बाद दोपहर को हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। पूरा दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। बिजली कड़कने की आवाज से लोग दहशत में आ गए। उधर मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश और बिजली कड़कने के आसार जताए हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है। रविवार को उमस की वजह से शहरवासियों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी। हल्की बारिश के बाद भी उमस रही। बारिश के दौरान लोग छाते और रेनकोट लेकर निकले लेकिन थोड़ी देर में ही उमस की वजह से पसीना से तरबतर हो गए। बारिश के दौरान बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही काफी कम हो गई। वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों...