भभुआ, जनवरी 3 -- अगले पांच दिनों तक कैमूरवासियों को सताती रहेगी ठंड, ऐसे मौसम में बीमार होने से बचाव का करना होगा उपाय उत्तरी-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवा कैमूर में बढ़ा रही है ठंड अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री है अगले पांच दिन का अधिकतम व न्यूनतम तापान दिन न्यूनतम अधिकतम रविवार 07 23 सोमवार 07 23 मंगलवार 06 23 बुधवार 06 24 गुरुवार 07 25 बुधवार 07 25 (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिला में शनिवार को पूरे दिन बादल का प्रभाव रहा। उत्तरी-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवा से ठंड बढ़ी है। अगले पांच दिनों तक कैमूरवासियों को इसी तरह की ठंड सताती रहेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री पर रहेगा। ऐसे मौसम में बीमार होने से बचाव का ठोस उपाय करना होगा। छोटी चूक बीम...