गाजीपुर, जुलाई 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। मानसून सीजन में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान है। शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, कुछ ग्रामीण इलाके में बूंदाबांदी भी हुई। हालाकि बादल होने से मौसम सुहाना बना रहा। मानसून सीजन में प्रयाप्त बारिश नहीं होने से इस बार सावन सूखा ही बित जाएगा। शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और उमस से लोग परेशान होते नजर आए। इस बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सुबह से ही यह स्थिति थी कि आसमान पर बादल छा गए और हवा चलना बंद हो गई। दोपहर में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई, पर थोड़ी देर बाद ही बंद हो गई और दोबारा बादल छा गए, मगर हवा न चलने की वजह से मौसम में उमस और चिपचिपापन बढ़ गया। इससे लोग खासे परेशान होते नजर आए। खास बात यह है कि उमस भर...