हाथरस, मई 30 -- फोटो:26-शहर के आगरा रोड स्थित नवीपुर में गुरुवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए दुपटटा ओढ़कर जाती युवती और बच्ची। फोटो:27-शहर के आगरा रोड पर गुरुवार की दोपहर को धूप और उमस से बचने के लिए दुपटटा ओढ़कर जाती छात्राएं। मौसम का मिजाज -गुरुवार को सुबह से ही गर्म हवा और उमस का बना रहा प्रकोप। -उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। -अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। हाथरस। भले ही देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और मानसूनी की बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है, लेकिन इसके बाद भी जिले के लोगों को गर्मी और उमस के सितम से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही। गुरुवार को भी पूरे दिन उमस और गर्मी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम को आंधी आने से गर्मी में राहत मिली। अधिकतम...