देवरिया, सितम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता बुधवार को दिन भर बदली छायी रही और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। शाम को अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। मंगलवार को दिन में और आधी रात तक रिमझिम बरसात होती रही। बरसात होने से फसलों में हरियाली आयेगी व उसकी बढ़वार तेज होगी। बरसात धान साथ खरीफ की अन्य फसलों व सब्जी के लिए भी फायदेमंद होगा। जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर बह रही है जबकि अन्य नदिया डेंजर लाइन से नीचे हैं। पिछले कुछ दिनों से मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। एक सप्ताह पहले तक तीखी धूप होने से किसान फसलें मुरझाने लगी थी। इससे किसानों को खरीफ के अंतिम समय में सूखे की आशंका सताने लगी थी। नमी सूखने पर किसान फसलों की सिंचाई करने में जुट गये थे। लेकिन करीब एक सप्ताह पहले मानसून फिर से सक्रिय हो गया और आसमान में बादल ...