फतेहपुर, मई 31 -- फतेहपुर, संवाददाता। बीते एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस समेत पशु पक्षी व्याकुल हो रहे हैं। इन दिनों नौतपा चल रहे है और नौतपा में गर्मी खूब परेशान कर रही है। शुक्रवार को सुबह से तेज धूप और उमस ने लोगों का पसीना पसीना होने पर मजबूर कर दिया। हालांकि दूसरे पहर करीब तीन बजे के आसपास मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ और बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम सुहावना होने के बाद बाजारों में लोग की भीड़ दिखाई दी। शुक्रवार को भी सुबह धूप तेज रही। 12 बजते बजते गर्मी बेचैन करने लगी। लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया। यही कारण था कि सड़कों पर भी भीड़ नहीं दिखाई थी। जिन्हें जरूरी काम था वही निकले, अन्यथा लोग अपने घरों या कार्यालयों में ही बने रहे। बाजार में भी भीड़ नहीं दिखी। दुकानदार इंतजार करते रहे लेकिन खरीदार नही...