जौनपुर, सितम्बर 10 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत मरकजी सीरत कमेटी केराकत के तत्वावधान में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद स.अ. की पैदाइश का जश्न पूरी अकीदत और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शाही जामा मस्जिद शेखजादा में कुरानख्वानी का एहतमाम किया गया था। अपराह्न करीब तीन बजे शाही मस्जिद बादशाहजादी तहसील प्रांगण से एक जुलूस निकाला गया। जिसमें जहां अखाड़े अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे तो अंजुमने नात ख्वानी करते हुए चल रही थीं। जुलूस लगभग 500 मीटर लंबा चल रहा था। जुलूस को कस्बा चौकी प्रभारी धनुषधारी पाण्डेय और मरकजी सीरत कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ बहादुर अली खान ने फीता काट कर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिंकू ने हजरत मुहम्मद साहब के व्यवहारिक जीवन पर संक्षेप में प्रकाश डाल...