बक्सर, नवम्बर 18 -- फोटो संख्या-13 कैप्सन : मंगलवार को सदर अस्पताल में ओपीडी मरीज को देखते डॉक्टर। बक्सर, हिप्र। शहर में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। मौसम के बदलते करवट के बीच मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या भी सदर अस्पताल में बढ़ने लगी है। ऐसे में ओपीडी में मरीजों की भीड़ भी देखी जा रही है। मंगलवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की कतार लगी रहीं। मौसम के प्रभाव से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे रोगों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सदर अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, इन दिनों ओपीडी में तकरीबन तीन से साढ़े तीन सौ मरीज इलाज के लिए आ रहे है। इसमें मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीज सबसे अधिक है। जिन्हें ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर जरूरी दवाईयों के साथ-साथ मौसम के बदलाव से बचने की सलाह दे रहे है। इसके अलावा सांस संबंधित रोग और जो...