बांका, अक्टूबर 19 -- बांका। एक संवाददाता समाहरणालय सभागार में शनिवार को मतदाता जागरूकता मंच एवं स्वीप जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों एवं मंच की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वयपूर्वक कार्य करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि "सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने परिवार के साथ-साथ आम मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। प्रत्येक अधिकारी और कर्मी स्वयं मतदान करें ...