बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे स्थित पूरे चेतन ग्राम पंचायत की मतदाता में दो जिलों के फर्जी वोटरों का नाम शामिल करने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी की है। इस मामले में डीएम ने जांच का निर्देश दिया है। विक्रमजोत धुसवा तटबंध से सटे सरयू नदी के बाढ़ग्रस्त इलाके में बसे पूरे चेतन ग्राम पंचायत के कुल आठ राजस्व गांवों में 481 मतदाता सूची में दर्ज हैं। शिकायतकर्ता राजकुमार निवासी पूरेचेतन ने डीएम को प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि 182 फर्जी मतदाता सूची में शामिल हैं। उन्होंने डीएम से मांग किया कि पूरे चेतन ग्राम पंचायत में काफी संख्या में मतदाता सूची में फर्जी लोगों के नाम काट दिया जाए। शिकायतकर्ता ने अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ बताया कि 182 मतदाता वर्तमान में बस्ती एवं अयोध्या...