नई दिल्ली, मई 5 -- हमास द्वारा बंधकों को रिहा न किए जाने से गुस्साए इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी के पूरे हिस्से पर कब्जा करने और अनिश्चित समय तक वहां बने रहने की योजना को मंजूरी दे दी है। सोमवार सुबह हुई एक बैठक में मंत्रियों ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इस खबर के आने के कुछ ही समय पहले इजरायली सैन्य प्रमुख ने गाजा में चल रहे ऑपरेशन को और तेज करने के लिए सेना के हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश जारी किया था। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमास को बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना और इसके साथ ही युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य हजारों फिलिस्त...