जमशेदपुर, जुलाई 21 -- सब्जी की खेती के लिए प्रसिद्ध और कोल्हान समेत देश के विभिन्न राज्यों में निर्यात करने वाले पटमदा क्षेत्र के लोग अब सब्जी के लिए तरस गए हैं। उन्हें सब्जियों के लिए न सिर्फ जमशेदपुर पर निर्भर रहना पड़ रहा है, बल्कि कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ रही है। एक महीने से लगातार बारिश के कारण सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। इस वजह से यहां के लोगों के सामने यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सालों भर सब्जियों की आपूर्ति करने वाले पटमदा के किसानों के खेतों में सब्जियां खत्म हो चुकी हैं। पटमदा में इन दिनों जमशेदपुर से भी महंगी सब्जी बिक रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से जमीन तैयार नहीं कर सके और नई फसलों का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया। पूर्व में लगी सब्जियों का खेत जलमग्न होने एवं पौधों के मर जाने से उत्पादन अचानक बंद हो ग...