नई दिल्ली, जून 22 -- नमो भारत ट्रेन पहली बार दिल्ली सराय काले खां से मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर लंबे पूरे कॉरिडोर पर दौड़ी। रविवार को ट्रेन का हाईस्पीड ट्रायल किया गया। ट्रेन ने यह दूरी एक घंटे से भी कम समय में सफलतापूर्वक पूरी की। एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नमो भारत ट्रेनों का समयसारिणी बद्ध ट्रायल किया गया।एक घंटे से कम समय में 82 किलोमीटर इस दौरान मेरठ मेट्रो ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेनों के साथ चल रही थीं। इस हाईस्पीड ट्रायल के दौरान ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलाया गया। ट्रेनों ने सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच हर स्टेशन पर स्टॉप लिया और शेड्यूल का पालन करते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली सराय काले खां से मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर तक की दूरी को त...