रांची, जून 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा के आनी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी भागीदारी में तैयार किफायती लाइट हाउस प्रोजेक्ट के 308 लाभुकों को 12 जून तक पूरे किस्त का भुगतान करने का समय दिया गया है। रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक की ओर से ऐसे लाभुकों के लिए मंगलवार को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। लाभुकों को निर्देश दिया गया है कि वे डीडी या फिर बैंक ऋण के माध्यम से पूरे किस्त का भुगतान तय समय सीमा में कर दें। इसके बाद उनके द्वारा सहूलियत दिए जाने संबंधी किसी भी आवेदन या अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...