प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के पूरे ईश्वरनाथ मोहल्ले के खस्ताहाल रास्ते को सीसी रोड में तब्दील करने की आधारशिला सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह ने रखी। मोहल्ले वालों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार संग पूजन अर्चन कर रोड की आधारशिला रखी गई। सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका में शामिल किए गए पूरे ईश्वरनाथ वार्ड का मुख्य रास्ता बेहद खस्ताहाल है। इसे दुरुस्त कराने की मांग मोहल्ले वालों ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह से की थी। पालिका अध्यक्ष के प्रस्ताव पर इस रास्ते को सीसी रोड में तब्दील करने और दोनों ओर जलनिकासी की नाली बनाने के लिए शासन ने 39.96 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उक्त रोड का निर्माण कराने के लिए सोमवार को पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह ने आधारशिला रखी। पु...