मोतिहारी, अगस्त 21 -- तुरकौलिया। कवलपुर के सीएसपी ऑपरेटर रामपुकार साहनी ने अपराधियों से भिड़कर बहादुरी का परिचय दिया है। उक्त बातें एसपी स्वर्ण प्रभात ने कही है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य के लिए उन्हें पुलिस सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर रामपुकार अकेले तीन तीन हथियारबंद अपराधियों से मुकाबला कर केंद्र से रुपया लूटने से बचा लिया है। उसने बहादुरी का मिशाल क़ायम किया है। वहीं पूर्व मुखिया बेबी आलम ने अस्पताल में इलाजरत ऑपरेटर से मिलकर उसकी हौसला अफजाई की। घटना के प्रत्यक्षदर्शी किरण देवी, गायत्री देवी, मनु साहनी, साह्बुदीन ने बताया कि जान की बाजी लगाकर उसने अपराधी को छक्का छुड़ा दिया। रामपुकार शहर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो सड़क के किनारे खड़ा अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल ले कर लहराने लगा। ग्रामी...