हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। सोमवार को हुई दो घंटे की झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी पूरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहा। सुबह से शाम तक आसमान में घने काले आसमान में बारिश के बादल लदे खड़े रहे। शाम को चार बजे लगभग 20 मिनट बारिश हुई। बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भी जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। सुबह से ही इसका असर भी दिखाई दिया। आसमान में घने काले बारिश के बादल लदे खड़े रहे। दिन चढ़ने के साथ ही बारिश होने के आसार बने रहे। लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई, लेकिन बीच-बीच में घने काले बादल घिरे रहने से बारिश होने के आसार बने रहे। धूप नहीं निकलने से गर्मी और उमस के तेवर नर्म रहे। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी ...