गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कला संकाय में अंग्रेजी विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने आए छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता कला संकाय, सहायक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. रजनीश पांडे एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता मुर्मू ने दीप जलाकर किया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अंग्रेजी विभाग की दिल खोल कर तारीफ की। विद्यार्थियों से अपील की कैंपस लाइफ को पूरी तन्मयता के साथ पूरे आनंद के साथ व्यतीत कीजिए, क्योंकि तनाव लेकर आप अच्छी पढ़ाई नहीं कर सकते। इस मौके पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बीना बत्रा कुशवाहा, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला, डॉ. रजनीश पांडे, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, प्रो. हुमा जावेद, प्रो. आलोक कुमार, प्...