नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली की यातायात पुलिस ने दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन को देखते हुए शहरवासियों के लिए एक यातायात निर्देशिका (ट्रैफिक एडवायजरी) जारी की है और लोगों को परेशानी से बचने के लिए कुछ विशेष मार्गों से बचकर जाने की सलाह दी है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि DPL-2025 के तहत अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैचों के मद्देनज़र 2 अगस्त (शनिवार) से 31 अगस्त (रविवार) तक दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। ऐसे में पुलिस ने लोगों को बहादुरशाह ज़फर मार्ग व JLN मार्ग से बचकर जाने के लिए कहा है। साथ ही मैच देखने जाने वाले दर्शकों को बताया है कि स्टेडियम के पास सामान्य पार्किंग नहीं है, इसलिए असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना पहले से बनाएं और नामित प्रवेश गेटों का उपयोग करें व लेबल पार्किंग नियम...