जमशेदपुर, मई 10 -- विधायक सरयू राय ने साकची अस्पताल को डिमना चौक स्थित नए एमजीएम अस्पताल भवन में स्थानांतरण से पहले सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधूरी तैयारियों के साथ अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करना अव्यावहारिक होगा और इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार को नए अस्पताल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राय ने कहा कि अस्पताल संचालन के लिए पानी की आपूर्ति सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानगो पेयजल परियोजना से अस्पताल को पानी देना व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि इस परियोजना के तहत अभी मानगो के सभी क्षेत्रों में भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। राय ने सुझाव दिया कि पानी की वैकल्पिक व्यवस्था डिमना लेक या डोबो स्थित सतनाला डैम से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन या तो डिम...