बस्ती, मई 7 -- सल्टौआ। क्षेत्र में सोमवार को तेज हवा व बारिश के चलते विद्युत उपकेन्द्र सल्टौआ के बघौड़ी सब स्टेशन से पूरी रात सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। विद्युत की आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण विद्युत संचालित सभी कारोबार भी ठप पड़े रहे। रात में कई बार बिजली बहाली का ट्रायल किया गया, लेकिन बिजली होल्ड होने की बजाय ब्रेक डाउन में चली गई। वहीं इस रात की अगली सुबह मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे विद्युत की व्यवस्था बहाल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...