लखनऊ, सितम्बर 16 -- नन्दौली गांव में सरकारी जमीन पर रखी गुमटी को हटवाने के लिए महिला ग्राम प्रधान रात भर तहसील परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर डटी रहीं। आखिर 26 घंटे बाद मंगलवार दोपहर एसडीएम ने ग्राम प्रधान से वार्ता की। एसडीएम और एसीपी ने गुमटी के साथ ही पूरे गांव में एक साथ अभियान चलाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर महिला प्रधान ने धरना समाप्त किया। नन्दौली गांव में पंचायत भवन के पास रखी एक लकड़ी की गुमटी बीते दो महीने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुमटी हटवाने के लिए ग्राम प्रधान रीना सिंह ने समाधान दिवस से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगाए। लेकिन गुमटी नहीं हटी। फिर प्रधान ने 17 जुलाई को ब्लॉक परिसर में धरना दिया। प्रधान संघ का समर्थन मिला। इसके बाद तहसील प्रशासन ने गुमटी हटा दी लेकिन सात अगस्...