बाराबंकी, सितम्बर 24 -- सूरतगंज। नवरात्र के पावन अवसर पर रानीगंज स्थित दुर्गा पंडाल मंगलवार की रात भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। यहां आयोजित जवाबी कीर्तन में मध्य प्रदेश के छतरपुर की प्रसिद्ध कीर्तनकार कमलेश्वरी कंचन और कानपुर के चर्चित गायक सचदेवा शरारती के बीच सुरों का ऐसा संग्राम हुआ, जिसने हजारों भक्तों को देर रात तक भक्ति रस में डूबोए रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने विधिवत किया। इसके बाद कमलेश्वरी कंचन ने मां की वंदना से कीर्तन की शुरुआत की। उन्होंने माता रानी का चोला लाल-लाल और मां को दिल से पुकारो दौड़ी चली आएंगी, जैसे भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उनके स्वरों में उठती भक्ति तरंगों ने पूरे पंडाल को दिव्य माहौल से भर दिया। इसके जवाब में मंच पर आए सचदेवा शरारती ने अपनी ओजस्वी आवाज़ में मै...