पूर्णिया, अगस्त 10 -- कसबा, एक संवाददाता। सावन के अंतिम दिन जोड़ा गुमटी से लेकर कसबा में जगह-जगह लगाये गये बोल बम सेवा शिविर से मानों पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा हो। शुक्रवार की देर संध्या से लेकर पूरी रात सेवा शिविर में कांवरियों का सेवा सत्कार चलता रहा। कसबा नवीन नगर जोड़ा गुमटी के पास मां कामख्या ट्रस्ट द्वारा बोलबम सेवा शिविर का आयोजन युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव की अगुवाई में हुआ। शिविर का उद्घाटन कसबा विधायक मो. अफाक आलम, पूर्णिया के मेयर विभा कुमारी, कसबा नप मुख्य पार्षद कुमारी छाया, अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने सम्मलित रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर कसबा विधायक ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सावन की अंतिम दिन में कांवरियों के सेवा सत्कार को लेकर मां कामख्या ट्रस्ट द्वारा बोलबम सेवा शिविर का आयोजन कर कांवरियों की सेवा का मिशाल ...