लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- सिकंद्राबाद, संवाददाता। हरीनगर फीडर की बिजली व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। पूरी-पूरी रात बिजली गायब रहती है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार एसडीओ थर्ड अभिषेक गुप्ता से शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीओ न तो दफ़्तर में मिलते हैं और न ही फोन उठाते हैं। करीब 60 गांवों को हरीनगर फीडर से बिजली मिलती है। इनमें से आधे गांव जंगल से सटे हुए हैं। रात में बिजली न रहने से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। लोग मजबूरी में टॉर्च लेकर छतों पर निगरानी करते हैं। शनिवार को भी पूरे दिन बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही, रातभर ग्रामीण अंधेरे में डूबे रहे। इनवर्टर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बन गए। वहीं किसानों की फसलें पानी न मिलने से प्रभावित हुईं। हरीनगर फीडर की करीब 60 किलोम...